Wagner Group Chief Yevgeny Prigozhin Died In Plane Crash Then Old Video Of Vladimir Putin Get Viral In Which He Said Betrayal - Prag News
Thursday, September 28, 2023
HomeWorldWagner Group Chief Yevgeny Prigozhin Died In Plane Crash Then Old Video...

Wagner Group Chief Yevgeny Prigozhin Died In Plane Crash Then Old Video Of Vladimir Putin Get Viral In Which He Said Betrayal

Wagner Group Chief Died: वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई है. प्रिगोझिन ने रूसी सेना के खिलाफ दो महीने पहले यानी जून के आखिर में बगावत का ऐलान कर दिया था. इसके बाद से रूसी राष्ट्रपति पुतिन और वैगनर चीफ के बीच रिश्ते सामान्य नहीं थे. वहीं, बीते दिन यानी बुधवार (23 अगस्त) को हुई एक विमान दुर्घटना में येवगेनी प्रिगोझिन की मौत हो गई.

बता दें कि, प्लेन हादसे में येवगेनी प्रिगोझिन के अलावा 9 अन्य लोग भी शामिल थे, जिनमें वैगनर के को-फाउंडर दिमित्री कत्नी भी शामिल थे. इस हादसे में येवगेनी प्रिगोझिन का नाम जुड़ने के बाद खबर बहुत ही तेजी से चारों तरफ फैल गई.

व्लादिमीर पुतिन का एक पुराना वीडियो वायरल 

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन की मौत की घटना के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं धोखा देने वालों को माफ नहीं करता हूं. वहीं, वैगनर ग्रुप के मुखिया प्रिगोझिन पहले राष्ट्रपति पुतिन का करीबी हुआ करता था. उसने जून में रूसी सेना के खिलाफ अपनी बनाई हुई सेना का इस्तेमाल करते हुए रूसी सरकार का विद्रोह किया था.

बेलारूस के राष्ट्रपति के हस्तक्षेप करने के बाद प्रिगोझिन ने 24 घंटे में युद्ध को रोकने की बात की थी. पुतिन ने प्रिगोझिन के किए गए विद्रोह को देशद्रोह करार दिया था. इस विद्रोह के बाद उसको देश से निकालकर बेलारूस में भेज दिया गया था.

क्या प्रिगोझिन माफ करने योग्य शख्स

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के 2018 में दिए गए इंटरव्यू का क्लिप इस विमान दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनसे पूछा गया, क्या आप की नजर में कोई माफ करने योग्य शख्स है? इसका जवाब देते हुए राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, बिल्कुल लेकिन हर कोई नहीं. इसके अलावा उनसे पूछा गया, उसको माफ न करने की क्या शर्त है? इस पर पुतिन ने जवाब देते हुए बताया धोखा.

पुतिन के सत्ता में आने के बाद से ही प्रिगोझिन ने खुद की सेना बनाकर विद्रोह करते हुए पुतिन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए थे. वहीं दूसरी ओर प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में अचानक हुई मौत की इस खबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं सच में नहीं जानता क्या हुआ, लेकिन मैं अचंभित नहीं हूं.

ये भी पढ़ें:Watch: सुपरसोनिक स्‍पीड से टकराई मिसाइल और आग का गोला बना प्‍लेन, अंदर था पुतिन का दुश्‍मन नंबर वन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments