<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप में एक नया फीचर आपको जल्द मिलेगा जो आपका यूजर एक्सपीरियंस बदलेगा. कंपनी AI चैट्स के लिए एक नया ऑप्शन आपको चैट सेक्शन में देने वाली है. वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी एक नया चैट आइकॉन आपको प्लस टैब के ऊपर देने वाली है. यहां से आप सभी ओपन एआई पॉवर्ड AI चैट्स को एक्सेस कर पाएंगे. फिलहाल ये अपडेट कुछ एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के पास उपब्ध है. आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">सरल भाषा में अगर आपको समझाएं तो नए चैट आइकॉन के तहत आप उन चैट्स को एक्सेस कर आएंगे जो AI जनरेटेड होंगी. जैसे मान लीजिए किसी कंपनी का AI चैटबॉट आपको कुछ जानकारी देगा तो ये चैट आपको नार्मल चैट लिस्ट के बजाय नए टैब में दिखेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं. बीटा यूजर्स वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर्स अन्य लोगों से पहले एक्सेस कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/de16e4bebf4357375950b2f4fdc312b61700278303314601_original.png" /></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>स्टेटस अपडेट अब चैट्स करते हुए भी देख पाएंगे </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट देखने के लिए ग्रीन ट्रे को चैट्स के अंदर भी दे रहा है. यानि अब आप किसी से बातचीत करते हुए उसकी प्रोफाइल पर आ रहे ग्रीन ट्रे से स्टेटस अपडेट देख पाएंगे. फिलहाल ग्रीन ट्रे चैट्स लिस्ट में ही दिखाई देती है. यानि ये किसी कन्वर्सेशन के अंदर नहीं दिखती. लेकिन जल्द मेटा ग्रीन ट्रे को चैट्स कन्वर्सेशन में भी देने वाली है. </p>
<h3><strong>मार्केटिंग मैसेज फीचर पर चल रहा काम </strong></h3>
<p>वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा वॉट्सऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें नए-नए फीचर्स एड करती रहती है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार अब वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो लोगों के बिजनेस अकाउंट को सपोर्ट करेगा और उनके व्यवसाय को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने में मदद करेगा. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के इस फीचर को मार्केटिंग मैसेज नाम दिया गया है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन पर देखा गया है. आपको बता दें वॉट्सऐप के मार्केटिंग मैसेज फीचर की मदद से मैसेज को शेड्यूल और बेहतर तरीके से सेंड किया जा सकेगा. </p>
<p>WaBetaInfo के अनुसार, यह सुविधा बिजनेस को अपनी आउटरीच स्ट्रेटजी को तैयार करने में मदद करेगी. कंपनियां अपने मैसेज के प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकती हैं और ग्राहकों के साथ अपनी बातचीत बढ़ाने के लिए इंट्रेक्शन को बढ़ा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="article-title "><strong><a title="OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दिया इस्तीफा, को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी को कहा गुड बाय" href="https://www.abplive.com/technology/chatgpt-maker-openai-fires-ceo-sam-altman-2539701" target="_blank" rel="noopener">OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने दिया इस्तीफा, को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी को कहा गुड बाय</a></strong></p>