Friday, December 8, 2023
HomeTechWhatsApp Might Soon Allow Users To Create Alternate Profile For Personalised Privacy

WhatsApp Might Soon Allow Users To Create Alternate Profile For Personalised Privacy

WhatsApp : वॉट्सऐप यूजर्स के लिए प्राइवेंसी मैंटेंन करने के लिए एक नया फीचर बहुत जल्द रिवील होने वाला है. इस अपकमिंग फीचर में आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट में एक अल्ट्रनेटिव प्रोफाइल बना सकेंगे. जो अनजान लोगों के साथ बातचीत करने के काम आएगा. वहीं इस फीचर की मदद से आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों मैंटेंन रहेगी. 
 
दरअसल, Wabetainfo  ने लेटेस्ट जानकारी में बताया है कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. Wabetainfo ने इस फीचर का नाम Alternate profile बताया है . इसकी मदद से यूजर्स एक एक्स्ट्रा प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं और उसे अनजान लोगों के साथ शेयर कर सकेंगे.   

कैसे बना सकेंगे Alternate profile? 

  • सबसे पहले अपना वॉट्सऐप एप्लीकेशन ओपन करें.
  • इसके बाद सेटिंग> प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें.
  • अब माई कॉन्टैक्ट में जाकर सिलेक्टिव कॉन्टैक्ट के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो विजिवल करें.
  • एक अलग फोटो और नाम के साथ एक वैकल्पिक प्रोफ़ाइल बनाएं.
  • यह सुनिश्चित करते हुए सेटिंग्स अपडेट करें कि वैकल्पिक प्रोफ़ाइल केवल सिलेक्टिव यूजर्स को दिखाई दें.

फोटो और नाम भी बदल सकेगे 

Wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में लिखा है कि अगर आप अपनी फोटो को लिमिटेड करना चाहते हैं, तो अल्टरनेट फोटो और नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि बायो भी चेंज करने का ऑप्शन मिलेगा या नहीं, उसके बारे में अभी तक नहीं बताया है. 

Alternate profile से क्या होगा फायदा? 

Wabetainfo ने बताया कि उनका मानना है कि इस अपकमिंग फीचर्स की मदद से यूजर्स अपनी ओरिजनल प्रोफाइल को अनजान लोगों से छिपा सकेंगे. आप चाहें तो अल्टरनेटिव प्रोफाइल में छोटा नाम, दूसरा नाम या फिर दूसरी फोटो लगा सकेंगे. 

Alternate profile से क्या होगा नुकसान ? 

WhatsApp के अपकमिंग फीचर का नुकसान भी देखने को मिल सकता है. इसकी मदद से कुछ असमाजिक तत्व दूसरों की आंखों में धूल झोंकने के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : 

गणित और physics के सवाल होंगे चुटकियों में हल, गूगल ने स्टूडेंट के लिए लॉन्च किए ये खास फीचर्स

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments