Wednesday, December 6, 2023
HomeTechWhatsApp Rolls Out Marketing Messages Feature To Empower Businesses Know Details

WhatsApp Rolls Out Marketing Messages Feature To Empower Businesses Know Details

WhatsApp : वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा वॉट्सऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए इसमें नए-नए फीचर्स एड करती रहती है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार अब वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो लोगों के बिजनेस अकाउंट को सपोर्ट करेगा और उनके व्यवसाय को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने में मदद करेगा. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के इस फीचर को मार्केटिंग मैसेज नाम दिया गया है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन पर देखा गया है. आपको बता दें वॉट्सऐप के मार्केटिंग मैसेज फीचर की मदद से मैसेज को शेड्यूल और बेहतर तरीके से सेंड किया जा सकेगा. 

WaBetaInfo के अनुसार, यह सुविधा बिजनेस को अपनी आउटरीच स्ट्रेटजी को तैयार करने में मदद करेगी. कंपनियां अपने मैसेज के प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकती हैं और ग्राहकों के साथ अपनी बातचीत बढ़ाने के लिए इंट्रेक्शन को बढ़ा सकते हैं.

वॉट्सऐप के मार्केटिंग मैसेज फीचर होगा पेड

रिपोर्ट बताती है कि इस वैकल्पिक सुविधा का उपयोग करने के लिए, बिजनेस अकाउंट को फीस देनी पड़ सकती है, जिसकी राशि देश के अनुसार भिन्न हो सकती है. हालाँकि, वॉट्सऐप इस फीच को छोटे बिजनेस के हिसाब से ही तय करेगा. जिससे उन्हें आपना व्यवसाय बढ़ाने में मदद मिले और ये लोग बड़े स्तर पर अपना प्रमोशन कर सकें. इसके लाभों के बारे में बताते हुए, रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि मार्केटिंग संदेश सुविधा नए ऑफ़र, घोषणाओं और कूपन और बिक्री जैसे प्रचार के प्रसार की सुविधा प्रदान करती है. 

इन संदेशों के साथ, संचार में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ग्राहकों को तुरंत सूचित किया जाता है. ध्यान दें कि व्यक्ति किसी भी समय व्यवसायों की रिपोर्ट कर सकते हैं या उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. मार्केटिंग संदेशों के माध्यम से व्यवसायों के साथ जुड़ना पूरी तरह से वैकल्पिक है, जिससे यूजर्स को अपनी भागीदारी के स्तर को निर्धारित करने की स्वायत्तता मिलती है.

यह भी पढ़ें : 

डायबटीज चेक करने के लिए यूज करते हैं Glucometer, तो ये बातें नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments