Wednesday, December 6, 2023
HomeTechX Formerly Twitter Will Soon Get Payment Feature CEO Linda Yaccarino Confirms

X Formerly Twitter Will Soon Get Payment Feature CEO Linda Yaccarino Confirms

X payment Feature: एलन मस्क ट्विटर, अब एक्स को ‘द एवरीथिंग’ ऐप के नाम से कई बार सम्बोधित कर चुके हैं. वे इस प्लेटफॉर्म में लोगों को हर वो सुविधा देना चाहते हैं जिनकी उन्हें जरूरत है. जल्द आपको एक्स में पेमेंट की सुविधा मिलेगा. यानि आप गूगल-पे और फोन-पे की तरह एक्स से भी अपने दोस्तों को पेमेंट कर पाएंगे. इस बात की जानकारी एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक वीडियो के जरिए दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्स पर आने वाले इम्पोर्टेन्ट अपडेट्स के बारे में बताया गया है. जल्द यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल का ऑप्शन भी मिलेगा.

ट्विटर लॉगिन के लिए देने होंगे पैसे 

कुछ समय पहले एलन मस्क ने इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत के दौरान ये कहा था कि जल्द वे सभी ट्विटर यूजर्स से कुछ मंथली चार्ज ले सकते हैं. ऐसा मस्क इसलिए कर रहे हैं ताकि बॉट्स से निपटा जा सके. उन्होंने बताया कि ये चार्ज एक्स प्रीमियम यानि ट्विटर ब्लू से कम होगा. फ़िलहाल मस्क मोबाइल पर यूजर्स से 900 रुपये का मंथली चार्ज ब्लू टिक के लिए लेते हैं.

टेकओवर के बाद कर चुके हैं कई बदलाव 

पिछले साल ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद मस्क ने प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किए हैं. उन्होंने ट्विटर का पूरा कायाकल्प कर दिया है. टेकओवर के बाद मस्क ने तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल को निकाल दिया और सोशल मीडिया साइट पर अपना नियंत्रण कर लिया. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर बैन अकाउंट जैसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर लौटने की अनुमति दी. एलन मस्क ने पेड वेरिफिकेशन सिस्टम भी लॉन्च किया जिसके तहत कोई भी पैसे देकर एक्स पर ब्लू टिक खरीद सकता है. इससे पहले केवल पॉपुलर लोगों को ब्लू टिक दिया जाता था.

यह भी पढ़ें:

सबसे पहले पाना चाहते हैं Nothing की स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और 65 वॉट Gan चार्जर तो जान लीजिए ये डिटेल 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments