Wednesday, November 29, 2023
HomeTechXiaomi New HyperOS 5 Things You Should Know About It

Xiaomi New HyperOS 5 Things You Should Know About It

 HyperOS: शाओमी ने अपने MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम को HyperOS से बदल दिया है और कंपनी ने इसे शाओमी 14 सीरीज के साथ शिप किया है. चीन में शाओमी 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है. फिलहाल इसी स्मार्टफोन में नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. आने वाले समय में इसे कंपनी रेडमी और शाओमी के दूसरे डिवाइसेस में भी देगी. HyperOS को शाओमी के सभी डिवाइसेस को एक इंटीग्रेटेड सिस्टम में लाने के लिए डिजाइन किया गया है जिसमें लो-लेवल रीफैक्टरिंग, फास्ट कनेक्टिविटी, एक्टिव इंटेलिजेंस और एंड-टू-एंड सिक्योरिटी हो.

शाओमी का नया OS पहले से मौजूद MIUI से हल्का और फास्ट है. इसका फर्मवेयर साइज 8.75GB है जबकि MIUI का फर्मवेयर साइज 13.09GB था.

नए OS के बारे में कुछ जरुरी बातें 

यूजर फ्रेंडली इंटरफेस: शाओमी का बाजार पिछले 13 सालों में तेजी से बड़ा है और कंपनी के साथ ग्लोबली 1 बिलियन से ज्यादा लोग जुड़े हैं. कंपनी 200 से ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाती है. ऐसे में हर प्रोडक्ट के लिए OS को मैनेज कर पाना कंपनी के लिए मुश्किल हो रहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए शाओमी ने 2017 में हाइपर ओएस पर काम शुरू किया था जो अब रोलआउट हो चुका है.

नए OS को कंपनी ने ह्यूमन सेंट्रिक बताया है जिसमें इनोवेटिव फीचर्स कंपनी ने जोड़े हैं. इसके जरिय आप आसानी से डिवाइस स्विच, ऐप्स को रिमोट एक्सेस और AI फीचर्स का इस्तेमाल कार पाएंगे. 

HyperOS एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) पर आधारित एक हल्का और कुशल ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसका मतलब ये है कि ये Google की Android सेवाओं पर निर्भर नहीं है और इसे Xiaomi की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है. यानि कंपनी अपने हिसाब से इसे डिजाइन कर सकती है. इस OS को सस्ते स्मार्टफोन के लिहाज से भी डिजाइन किया गया है जहां से कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होता है.

HyperOS में MIUI की तुलना में बेहतर कनेक्टिविटी, सिक्योरिटी और नए फीचर्स मिलते हैं. इसमें तेज़ ऐप लोडिंग, बेहतर बैकग्राउंड मेमोरी रिटेंशन, लो डिस्क लेटेंसी और स्मूथ एनिमेशन मिलता है स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त, ये एआई सुविधाओं को एकीकृत करता है जैसे एआई-जनरेटेड टेक्स्ट, फोटो से टेक्स्ट कैप्चर, डूडल-टू-पेंटिंग कन्वर्जन और प्राकृतिक भाषा छवि खोज आदि.

इन डिवाइसेस में मिलेगा: शाओमी का नया OS शाओमी के स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स और कार में भी काम करेगा. कंपनी ने नए OS के लिए 26 अक्टूबर से चीन में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वैसे ये आधिकारिक तौर पर दिसंबर में लॉन्च होगा. एलिजिबल डिवाइसेस में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro फोन, Redmi K60 Ultra फोन और अन्य Xiaomi और Redmi डिवाइस जैसे Xiaomi Watch S3, Xiaomi Pad 6 Max 14, Xiaomi TV S Pro 65, Xiaomi TV S Pro 75, Xiaomi शामिल हैं. टीवी एस प्रो 85 (मिनीएलईडी टीवी), श्याओमी साउंड स्पीकर, और श्याओमी स्मार्ट कैमरा 3 प्रो में भी ये OS करेगा.

रोलआउट: फिलहाल कंपनी इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रही है. ये OS  Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro, Xiaomi TV S Pro 85 इंच MiniLED और Xiaomi Watch S3 पर प्री-इंस्टॉलेशन के लिए शेड्यूल है. दिसंबर में, कई अन्य डिवाइसों को ओवर-द- के रूप में हाइपरओएस प्राप्त होगा 

यह भी पढें:

IMC 2023: क्यों लोगों को पसंद आ रही है इसरो की स्टॉल? जानिए यहां इसके बारे में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments