Yevgeny Prigozhin Alive Preparing Revenge Vladimir Putin Russian Analyst Claim - Prag News
Friday, September 29, 2023
HomeWorldYevgeny Prigozhin Alive Preparing Revenge Vladimir Putin Russian Analyst Claim

Yevgeny Prigozhin Alive Preparing Revenge Vladimir Putin Russian Analyst Claim

Yevgeny Prigozhin Alive: वैगनर ग्रुप के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन की मौत हो चुकी है. खुद रूस इस बात की पुष्टि कर चुका है. रूस के सेंट पीटर्सबर्ग शहर में मंगलवार को प्रिगोझिन को दफना दिया गया. हालांकि, सारे सबूतों के बाद भी प्रिगोझिन के जिंदा होने की बातें उठ रही हैं. हैरानी वाली बात ये है कि खुद रूस के भीतर से ही इस तरह के दावे हो रहे हैं. इन दावों की मुख्य वजह प्रिगोझिन का पुराना इतिहास है. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के एक राजनीतिक विश्लेषक का दावा है कि प्रिगोझिन अभी मरे नहीं हैं. 23 अगस्त को विमान क्रैश में प्रिगोझिन नहीं, बल्कि उनके बॉडी डबल की मौत हुई थी. उन्होंने यहां तक दावा किया कि वैगनर चीफ एक अज्ञात देश में मौजूद हैं और आराम से घूम रहे हैं. इस दावे को करने वाले व्यक्ति का नाम है डॉ वालेरी सोलोवी. वह रूस के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक हैं. 

बॉडी डबल का इस्तेमाल करते थे प्रिगोझिन

डॉ वालेरी सोलोवी मॉस्को के प्रतिष्ठित संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन’ (MGIMO) के पूर्व प्रोफेसर रह चुके हैं. MGIMO में ही रूस के जासूसों और राजनयिकों को ट्रेनिंग दी जाती है. यही वजह है कि जब डॉ सोलोवी ने वैगनर चीफ के जिंदा होने का दावा किया, तो सबकी निगाहें उनकी ओर मुड़ गईं. वह दावा करते हैं कि मौत को चकमा देने के बाद प्रिगोझिन अब बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. 

डॉ सोलोवी ने आरोप लगाया कि रूस के अधिकारी प्रिगोझिन के डीएनए के जरिए उसकी मौत की पुष्टि के झूठे दावे कर रहे हैं. वैगनर चीफ को मारने का प्लान फेल हुआ है, क्योंकि विमान में प्रिगोझिन नहीं, बल्कि उनका बॉडी डबल बैठा हुआ था. प्रिगोझिन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उन्हें दाढ़ी में देखा जा रहा है. अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में वह ऐसा कर अपना हुलिया छिपाया करते थे. 

प्रिगोझिन की मौत पर डॉ सोलोवी ने क्या कहा?

डॉ सोलोवी कहते हैं कि सबसे पहली बात ये है कि प्रिगोझिन को जिस विमान से सफर करना था, उसे रूसी एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए मार गिराया गया. उड़ते विमान में कोई धमाका नहीं हुआ था. इसे बाहर से मार गिराया गया. वह दावा करते हैं कि वैगनर चीफ को मारने का सीक्रेट ऑपरेशन रूसी सुरक्षा परिषद ने तैयार किया था. इसे खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जरिए सहमति मिली थी. 

रूसी राजनीतिक विश्लेषक का दावा है कि प्रिगोझिन जिंदा है और खुला घूम रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन भी इस बात को जानते हैं कि वैगनर चीफ विमान में सफर नहीं कर रहा था. उनका कहना है कि प्रिगोझिन को खुद को जिंदा रखने के बदले बाकी के अपने लोगों को मारने का ऑप्शन दिया गया. उन्होंने ये ऑफर तो ले लिया, मगर अब वह बदला लेने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पास ऐसा करने के लिए खूब सारा पैसा है.

यह भी पढ़ें: हॉट डॉग बेचने वाला प्रिगोझिन कैसे बना वॉर मशीन और क्‍यों पुतिन से की दुश्‍मनी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments